Home फीचर्ड Weather Update: खून जमा देने वाली ठंड से कांपा बिहार, 17 जिलों...

Weather Update: खून जमा देने वाली ठंड से कांपा बिहार, 17 जिलों का लुढ़का पारा

shimla weather update
shimla weather update

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का कहर जारी है। शीतलहर के कारण राज्य के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने नौ जिलों में कोल्ड डे और आठ जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

आम जनजीवन प्रभावित

पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार की सुबह से ही ठंडी हवा और ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। पिछले रविवार को सात जिले कोल्ड डे की चपेट में थे। ठंडी हवा के कारण पटना, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, बांका, समस्तीपुर, सहरसा और किशनगंज में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। घने कोहरे का असर उत्तर बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेतिया और वाल्मिकी नगर पर पड़ा है।

पिछले रविवार को कई विमानों के अपने गंतव्य से उड़ान भरने की जानकारी देर शाम तक अपडेट नहीं हो सकी थी। रद्द की गई उड़ानें इंडिगो की 6E 2769 दिल्ली-पटना, 6E 6451 बेंगलुरु-पटना, 6E 2214 दिल्ली-पटना और 6E 2482 दिल्ली-पटना थीं।

कई ट्रेनों का बिगड़ा शेड्यूल

ट्रेनों की बात करें तो नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति 22 घंटे की देरी से चल रही हैं। सर्दी के दिन राजधानी रात 8.30 बजे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) पहुँची। रविवार को विक्रमशिला भी 22 घंटे विलंब से आयी।

मगध, ब्रह्मपुत्र 18 घंटे, कोटा एक्सप्रेस 12 घंटे, सीमांचल आठ घंटे, पूर्वोत्तर आठ घंटे, श्रमजीवी चार घंटे, दक्षिण बिहार चार घंटे देरी से चल रही है। गया में महाबोधि 19 घंटे लेट चल रही है। भुवनेश्वर राजधानी भी 18 घंटे की देरी से चल रही है।

कई हिस्सों में छाया रहेगा घना कोहरा

अगले 24 घंटे तक पटना के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे और एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गयी है। अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मंगलवार से तापमान में बढ़ोतरी के साथ ठंड में कमी आने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version