बिहारः “इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ”ग़ालिब” कि लगाए न लगे और बुझाए न बने”, मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी बहुत ही प्रसिद्ध है। प्यार करने वाले लोग अक्सर इस शायरी का ज़िक्र करते हैं। वैसे देखा जाए तो इश्क़ अंधा होता है। ये न उम्र देखता है और ना ही कोई बंधन। बस हो जाता है। एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला बिहार से सामने आया है। यहां के परबत्ता जिले के प्रखंड अंतर्गत दरियापुर पंचायत के पंचखुट्टी नयागांव में 21 साल के एक लड़के को 41 साल की चार बच्चों की मां से शादी करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें..IND vs ENG लॉर्डस टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गेंद के साथ की शर्मनाक हरकत…
महिला से मिलने गए युवको ग्रामीणों पकड़ा, करवाई शादी
दरअसल जिले के जोरावरपुरा पंचायत अंतर्गत शिरोमणि टोला के 21 वर्षीय युवक का विगत दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग दरियापुर पंचायत के पंचखुट्टी नयागांव निवासी चार बच्चे की मां से चल रहा था। महिला के यहां युवक का आना-जाना लगा रहता था। बीती रात महिला के घर आए युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। उसके बाद सरपंच एवं जोरावरपुरा पंचायत के सरपंच को बुलाया गया। जिसके उपरांत दोनों पक्षों के लोग उपस्थित हुए और फिर एक पंचनामा कागज बनाकर दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष लड़का ने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया।
दो बच्चों को साथ ग्रामीणओं महिला को बिदा
गौरतलब है कि युवक और महिला अलग-अलग जाति के हैं तथा महिला के पति का देहांत हो चुका है। चार संतानों में से महिला ने दो पुत्र को रखने की बात लिखित रूप में की है। जबकि उनके दो अन्य पुत्र दादी के पास ही रहेंगे। शादी के बाद ग्रामीणों ने युवक के साथ महिला को विदा कर दिया है। उनके साथ महिला के दो बच्चे भी गए हैं। बहरहाल यह शादी चर्चा में है। बिहार में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं यहां आए दिन ऐसे ही मामले आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)