Home अन्य क्राइम बिहारः तीन युवकों के लापता होने का मामला, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अयूब...

बिहारः तीन युवकों के लापता होने का मामला, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अयूब खान गिरफ्तार

पटनाः बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अयूब खान को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है। अयूब खान और उसका छोटा भाई रईस सीवान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैं। ये कुख्यात खान बंधुओं का गैंग चला रहे हैं और बड़े पैमाने पर जमीन हथियाने से जुड़े मामलों में शामिल हैं। एसटीएफ खान बंधुओं की तलाश में था क्योंकि सात नवंबर, 2021 को सीवान से तीन व्यक्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। सूत्रों ने कहा है कि उनके लापता होने के लिए वे ही जिम्मेदार हैं। पीड़ितों के परिवार वालों ने भी अयूब और रईस खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक के शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 1,000 ज्यादा मामले आए सामने

बिहार एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, “हमें एक सूचना मिली कि अयूब खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गंगटोक गया था। नतीजतन, हमने पूर्णिया में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया। अयूब और उसके परिवार के सदस्यों को शनिवार की रात पूर्णिया की चेक पोस्ट पर पकड़ा गया, जब वे मुजफ्फरपुर लौट रहे थे।” अयूब और रईस खान बाहुबली नेता मोहम्मद शाहबुद्दीन के मुख्य शूटर के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि, उन्होंने शाहबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और अपना एक नया गिरोह बना लिया था।

सिवान शहर तीन युवक हुए थे लापता

बता दें कि सात नवंबर को तीन युवक सिवान शहर से निकले। आठ नवंबर को उनकी काले रंग की स्कार्पियो गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया के पास लावारिस हालात में पुलिस ने बरामद की थी, लेकिन युवकों का सुराग नहीं मिला। तीनों युवक शहर के रामनगर निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी अंशु सिंह, जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version