Home फीचर्ड शिक्षा मंत्री ने अपने ही अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल, RJD-JDU...

शिक्षा मंत्री ने अपने ही अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल, RJD-JDU आए आमने-सामने

IAS KK Pathak

पटनाः बिहार में लगता है कि शिक्षा विभाग के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक तरफ राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हंगामा मचा हुआ है तो दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री ने अपने ही विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। मंत्री चन्द्रशेखर ने पीत पत्र लिखकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विभाग में सरकार की कार्य संहिता के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि मंत्री ने अपर मुख्य सचिव और निदेशकों को पीला पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि राजपत्रित अधिकारियों को भी उनके रैंक के मुताबिक काम नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगे, पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव

तेजतर्रार IAS केके पाठक को कुछ दिन पहले सौंपी गई थी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि तेजतर्रार छवि के IAS अधिकारी केके पाठक (KK Pathak) को कुछ दिन पहले ही विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मीडिया में विभाग की खबरें दिखाए जाने से मंत्री भी नाराज बताए जा रहे हैं। मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि शिक्षा विभाग में ज्ञान से ज्यादा डराने वाली भाषा की चर्चा है। विभाग में सीधा करने, नकेल कसने, शौचालय साफ करने, झाड़ू लगाने, ड्रेस पहनने, डराने-धमकाने, वेतन काटने, उखाड़ने, सस्पेंड करने की चर्चा हो रही है।

बता दें कि केके पाठक (IAS KK Pathak) अपनी नियुक्ति के बाद से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने पर रोक लगा दी गई है। स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है। इधर, इस मामले को लेकर जदयू और राजद आमने-सामने आ गये हैं।

केके पाठक के तबादले की उठी मांग

जेडीयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कार्यपालिका और विधायिका में अपना-अपना समन्वय होना चाहिए, जनता यही चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने अनुभव के आधार पर बेहतर काम कर रहे हैं। वह जहां भी रहे हैं, अच्छा काम किया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर के केके पाठक आपको परेशान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से अपील है कि केके पाठक का तुरंत तबादला किया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version