Bihar Politics: जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन के प्रदेश संयोजक संतोष महतो ने कहा है कि बिहार की धरती के लाल प्रशांत किशोर और उनके जन नेतृत्व से ही बिहार का कायाकल्प होगा और बिहारियों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। वे रविवार को बेतिया में अति पिछड़ा समुदाय के जन सुराजी मित्रों की बैठक और तैयारियों की समीक्षा के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
20 को होगा सम्मेलन का आय़ोजन
उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह एवं अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर करेंगे। महतो ने अति पिछड़ा समाज के लोगों से इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि पिछले बत्तीस वर्षों से तथाकथित समाजवादी सरकारों ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है।
इन सरकारों ने गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। इन नेताओं ने हमारे समाज को अशिक्षित और बेरोजगार बना दिया है जो हमारी गरीबी का कारण है।
32 सालों से समाजवादी सरकारों ने बनाया बेरोजगार
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विधान पार्षद आफाक अहमद ने कहा कि पिछले बत्तीस वर्षों से तथाकथित समाजवादी सरकारों ने बिहार को अशिक्षित और बेरोजगार राज्य बना दिया है और कृषि को भी बर्बाद कर दिया है।
इन सरकारों की गरीब विरोधी नीतियों ने हमारे बिहारी भाइयों को दूसरे राज्यों में पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया, जहां हम अपमान की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। प्रशांत किशोर जी इस स्थिति से उबर चुके हैं और उन्हें जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
पटना चलने का आह्वान
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी कर्पूरी ठाकुर के विचारों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और समाज के सभी वर्गों को उनके साथ एकजुट होने की जरूरत है। इस मौके पर मौजूद जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ठाकुर ने लोगों से बड़ी संख्या में पटना चलने का आह्वान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)