Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar News: घने कोहरे में आपस में टकराई 4 गाड़ियां, बाल-बाल बचे...

Bihar News: घने कोहरे में आपस में टकराई 4 गाड़ियां, बाल-बाल बचे लोग

Bihar News : जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के छतौनी थाना के समीप सरकारी बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह घने कोहरे के चलते चार वाहनों के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक वैगनआर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

अनियंत्रित ट्रक ने बस को मारी टक्कर       

बताया जा रहा है कि, एक बस के पीछे कार चल रही थी, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ने कार को भी टक्कर मारकर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप भी कार से भिड़ गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रक को लोगों ने घेर लिया। लेकिन ट्रक चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें: Haridwar News : 30 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार , बुर्के की आड़ में कर रही थी तस्करी

Bihar News : पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में   

सूचना पर मौके पर पहुंची छतौनी थाना की पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया।घटना में घायल वैशाली निवासी वैगनआर चालक इम्तियाज ने बताया कि वह मिर्ची का कारोबार करता है। वह मोतिहारी से कल्याणपुर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें