Home प्रदेश ‘बिहार को बजट से कोई भी उम्मीद नहीं’, नीतीश और तेजस्वी ने...

‘बिहार को बजट से कोई भी उम्मीद नहीं’, नीतीश और तेजस्वी ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों

nitish-kumar-tejaswi-yadav

मुंबईः संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान बजट को ठीक से नहीं देख पाया हूं। पटना में रहने से तो पूरा बजट देखता ही था। लौटकर जाएंगे तो देखेंगे बजट को पूरा लेकिन अभी तक जो बजट में घोषणा की गई है उसमें बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। सीएम ने कहा कि राज्यों की बैठक में हमने अपनी ओर से केंद्र से जो मांग की थी, वह बजट घोषणा में पूर्ण नहीं हुआ है। वहीं आम बजट को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने फिर से हमें ठगा है। बिहार को इस आम बजट से कोई भी उम्मीद नहीं थी। भाजपा के लोगों ने शुरू से ही बिहारियों को ठगने का काम किया है। इस बार भी बिहार के लोगों के लिए आम बजट में कुछ भी नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले जब देश का बजट पेश किया जाता था तो सभी लोगों का ध्यान रखा जाता था लेकिन अब जो बजट पेश किया जा रहा है उसमें किसी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इससे पहले रेल बजट अलग होता था तो लोग बड़ी उम्मीद के साथ इसे देखते थे लेकिन अब तो बजट को छोटा किया जा रहा है। पहले सरकार काफी बारीकी से लोगों को अपनी कार्य योजना के बारे में बताती थी लेकिन वर्तमान में महंगाई, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ गई है। इसलिए अब देखना है कि उसे रोकने में सरकार कैसे आम लोगों की मदद करेगी।

ये भी पढ़ें..इंटर की परीक्षाएं शुरू, एग्जाम से पहले ही लीक हुआ गणित…

तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार राज्यों को विशेष रूप से सहायता करती थी। अब वह सहायता साल दर साल कम होती जा रही है। बिहार सरकार की सभी योजनाओं में केंद्र सरकार के पैसे को खर्च कर रही है लेकिन राज्य के ऊपर केंद्र के द्वारा अधिक भार बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ आठ वर्षों में कई तरह के वादे किए हैं लेकिन कितना वह पूरा हुआ है यह जनता भी जानती है। वहीं बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अभी तक जो बजट में आया है उसमें बिहार के लोगों की कोई भी अपेक्षा पूर्ण नहीं की गई है। बिहार सरकार जो चाह रही थी, इस बजट में एक भी चीजों की घोषणा आम बजट में नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version