बिहार

बिहार को मिली बड़ी सफलता, जीता राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्डस 2022 का द्वितीय पुरस्कार

b8ee5cc86e4af49e3d432df0dc2b70c8-min

पटना: औद्योगिकीकरण की राह में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार (Bihar) को बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार को पहली बार राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की श्रेणी में राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड 2022 का द्वितीय पुरस्कार हासिल हुआ है। बिहार (Bihar) के उद्योग विभाग की तरफ से यह पुरस्कार उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिल्ली में विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में हासिल किया।

पूरे देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के तेज गति से विकास और इनके प्रोत्साहन के लिए किए गए राज्य सरकारों, संस्थाओं या व्यक्तियों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई श्रेणियों में राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड का पुरस्कार दिया जाता है। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार को राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड 2022 का द्वितीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि प्रधानमंत्री ने यह अवॉर्ड देकर उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड बिहार (Bihar) को तेजी से औद्योगिक विकास की ओर ले जा रहे सम्पूर्ण उद्योग जगत और अन्य सहभागियों का सम्मान है, बिहार में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और राज्य की क्षमता पर विश्वास करने वाले उद्योगपतियों और उद्यमियों के प्रति आभार है।

ये भी पढ़ें..जगदलपुर से आज शाम रवाना होगी जग्गनाथ पुरी जाने वाली स्पेशल...

उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि जिस तरह पूरा देश एमएमएमई के दम पर औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में, निर्यात में, जीडीपी ग्रोथ में प्रगति कर रहा है, उसी तरह बिहार में सुक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर देश की आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार (Bihar) में छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए बहुत काम हुए हैं और हो रहे हैं। इसका परिणाम है कि हर महीने में बिहार में छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं और औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना भी हो रही है।

हुसैन ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी विधानसभा में उनके कक्ष में मुलाकात की और राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड 2022 का द्वितीय पुरस्कार बिहार को मिलने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी। हुसैन ने कहा कि बिहार (Bihar) को उद्योग में बढ़ाने का मिशन जारी है। कल यानी 1 जुलाई को कोलकाता में आईसीसी द्वारा आयोजित बिहार इँवेस्टर्स मीट में शामिल होंगे और देश के पूर्वोत्तर के उद्योगपतियों से मिलकर उन्हें बिहार में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)