Bihar flood news update: बिहार में कोसी-गंडक और महानंदा समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। जिससे बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। बाढ़ को लेकर राज्य के 16 जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। इन 16 जिलों के 31 प्रखंडों के चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वीरपुर स्थित कोसी बराज और वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज पर पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है।
Bihar Flood Update: बाढ़ से इन 16 जिलों में मचा हाहाकार
बता दें कि राज्य की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा व अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण 16 जिलों अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, , सीवान, मधेपुरा, दरभंगा, सहरसा और सारण के 31 प्रखंडों के 152 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 4 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। बाढ़ प्रभावित आबादी को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की कुल 12 टीमें व एसडीआरएफ की 12 टीमें लगाई गई हैं।
#WATCH | Bihar: Water of river Kosi has engulfed many northeastern districts of the state; normal life affected by floods-like situations in Supaul.
(Visuals from Bhaptiyahi village in Supaul) pic.twitter.com/1VMCE4Ix8k
— ANI (@ANI) September 30, 2024
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा
इसके अलावा यूपी के वाराणसी से एनडीआरएफ की तीन टीमें बुलाई गई हैं। बताया गया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व आवागमन के लिए 630 नावों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के लिए 43 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें 11 हजार से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः- मुस्लिम आबादी बढ़ रही, अब खत्म हो जाएगा तुम्हारा राज…सपा विधायक ने CM योगी को दी चुनौती
नेपाल से छोड़ा गया 6,61,295 क्यूसेक पानी
उल्लेखनीय है कि नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी बैराज, वीरपुर से रविवार सुबह पांच बजे 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 1968 के बाद सबसे अधिक है। जल संसाधन विभाग का दावा है कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग की टीमें दिन-रात मुस्तैद हैं। हालांकि कई तटबंधों के क्षतिग्रस्त होने से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है।
वहीं जल संसाधन विभाग के अनुसार रविवार को छोटी नदियों का जलस्तर कम हुआ है लेकिन कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है। कोसी नदी पर बने वीरपुर बैराज से सुबह पांच बजे तक कुल 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो 56 साल में सबसे अधिक है।