Bihar Flood: बिहार में प्रलय मचाने को तैयार गंगा-कोसी, बाढ़ के कारण कई स्कूल बंद

27
bahraich-Flood-ghagra-river

Bihar Flood, पटना: बिहार की प्रमुख नदियां अभी भी उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। कई स्कूलों में भी पानी घुस गया है। बाढ़ के कारण पटना जिले के 76 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अन्य जिलों में भी कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार, मंगलवार को पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 44 सेमी ऊपर बह रही है, जबकि हाथीदह में यह खतरे के निशान से 54 सेमी ऊपर बह रही है।

बिहार की सभी प्रमुख नदियां उफान पर

पटना में पुनपुन का जलस्तर भी बढ़ गया है। पुनपुन यहां श्रीपालपुर में खतरे के निशान से ऊपर है। भागलपुर के कहलगांव में भी गंगा लाल निशान से ऊपर है। इसके अलावा गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक और घाघरा भी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सीवान के दरौली और गंगपुर सिसवन में घाघरा खतरे के निशान से ऊपर है, जबकि बागमती मुजफ्फरपुर के बेनीबाद, सोनाखान और कटौंझा में खतरे के निशान को पार कर गई है।

कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से 92 सेमी और कुरसेला में 90 सेमी ऊपर है। गंडक नदी खगड़िया के डुमरिया घाट और बूढ़ी गंडक में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस बीच, पटना के जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर ने बाढ़ के कारण जिले के 76 स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Madhya Pradesh News : छतरपुर में थाने पर पथराव करने वाला मुख्य आरोपी शहजाद गिरफ्तार

31 अगस्त तक कई स्कूल बंद

जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है, “गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने और नदी के तेज बहाव के कारण स्कूली बच्चों और शिक्षकों के जीवन और स्वास्थ्य को खतरे को देखते हुए दियारा क्षेत्र में स्थित स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 31 अगस्त तक बंद किया जाता है।”

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को यह अधिकार दिया है कि वे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अपने जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर सकते हैं। नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाके में रहने वाले लोगों की झोपड़ियां डूब गई हैं। भागलपुर में भी परेशानी बढ़ गई है। लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)