प्रदेश बिहार Featured राजनीति

बढ़ते बवाल के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल ने दिया इस्तीफा, जानें मामला

mewa lal

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को मंत्री पद का प्रभार संभालने के कुछ देर बाद ही इस्तीफा दे दिया। उन पर भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप है। मेवा लाल उस समय वहां के कुलपति थे। मंत्री पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर बवाल मचा हुआ था।

उनके ऊपर आरोप है कि कुलपति रहते हुए उन्होंने 161 असिस्टेंट प्रोफेसर की गलत तरीके से बहाली की। इस मामले को लेकर उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज है।

तत्कालीन बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उस वक्त मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जांच में मेवालाल चौधरी के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया गया था। उन पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घपलेबाजी का आरोप है।

मेवालाल चौधरी 2015 में पहली बार जेडीयू विधायक बने थे जबकि, इससे पहले तक वो शिक्षक के तौर पर सेवा दे रहे थे। उनके कुलपति रहते कृषि विश्वविद्यालय में साल 2012 में सहायक प्राध्यापक और जूनियर वैज्ञानिकों की बहाली हुई थी। बताया जाता है कि उस नियुक्ति में धांधली की गई थी। कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले का मामला सबौर थाने में 2017 में दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ेंः-नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपी जेई की बढ़ी हिरासत, जानें पूरा मामला

हालांकि इस बारे में बात करते हुए मेवालाल चौधरी ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट दायर नहीं हुई है ना ही मेरे खिलाफ कोर्ट की तरफ से आरोप सिद्ध हुआ है। मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं।