बिहार Featured टॉप न्यूज़

Bihar Diwas : 111 साल का हुआ बिहार, पटना के गांधी मैदान से लेकर अमेरिका तक भव्य आयोजन

bihar-diwas- 2023
bihar-diwas- 2023 पटनाः बिहार राज्य आज 111 साल का हो गया है। 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य बना था। बिहार दिवस समारोह का आयोजन अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में धूमधाम से चलेगा। वहीं बिहार की राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान 'बिहार दिवस' के लिए सज-संवरकर तैयार हो चुका। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का बुधवार की शाम सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। 'युवा शक्ति, बिहार की प्रगति' थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कई तरह के समारोहों का आयोजन किया गया है। पटना के गांधी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है। बिहार दिवस समारोह में गांधी मैदान में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां उन विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों आदि की जानकारी दी जाएगी। ये भी पढ़ें..राजस्थान में एक्टिव मोड पर बसपा, इन 60 सीटों के लिए बनाया ‘खास प्लान’ bihar-diwas- 2023

सीएम नीतिश ने प्रदेशवारिसयों को दी बधाई

वहीं बिहार दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बिहार दिवस का विधिवत उद्घाटन गांधी मैदान में बुधवार की शाम को किया जाएगा। बिहार दिवस के मौके पर बुधवार सुबह पटना सहित विभिन्न जिला मुख्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार दिवस समारोह मनाने की शुरूआत हुई थी।

22 मार्च को 1912 को बंगाल से अगल होकर बना था नया राज्य

बता दें कि बिहार 111 साल का हो गया है। 22 मार्च, 1912 को बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में देश दुनिया के मानचित्र पर उभर कर आया था, लेकिन बिहार दिवस मनाने की शुरूआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से 2010 से शुरू हुई। बंगाल से अलग होकर एक नया राज्य बनने की खुशी में हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। bihar-diwas- 2023 बिहार दिवस के मुख्य समारोह के लिए गांधी मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गांधी मैदान में समारोह को लेकर बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया है। पंडाल के अंदर मुख्य मंच बनाया गया है, जहां कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कई देशों में भी बिहारी समुदाय के लोग और संस्थाएं इसे लेकर समाारोह आयोजित कर रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा फिल्म फेस्टिवल, पेंटिंग कार्यशाला, मूर्तिकला, प्रदर्शनी, महिला फोक आर्टिस्ट के कलाओं की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का स्कूली बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा।

जावेद और आईपी अफसर देंगे प्रस्तुति

बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 22 मार्च को जाने-माने बॉलीवुड गायक जावेद अली और आईपीएस अधिकारी आलोक राज प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा समारोह के दूसरे दिन मैथिली ठाकुर और तलत अजीज अपना कार्यक्रम पेश करेंगे तो तीसरे दिन 24 मार्च को इंडियन आइडल विजेता सलमान अली और दीपाली सहाय कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)