Bihar Board 12th Result: नवादा के अभिषेक को 7वां तो रुचिका को मिला 9वां स्थान

CUET UG Result

bihar-board-12th-result

नवादाः बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022-23 के परिणामों की मंगलवार 21 मार्च घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड इंटर 2023 का कुल रिजल्ट 83.07 फीसदी रहा है। कला संकाय का रिजल्ट 82.74 फीसदी, वाणिज्य संकाय का परिणाम 93.85 फीसदी तथा विज्ञान संकाय का रिजल्ट 83.92 फीसदी रहा है। वहीं नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पैंगरी गांव निवासी छात्र अभिषेक राज ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के साइंस में पूरे सूबे में सातवां तथा नवादा नगर के पुरानी बाजार निवासी रुचिका राज ने 9 वां स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है ।साथ ही गांव-परिवार के साथ ही प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है।

ये भी पढ़ें..यूपीः बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरा, खेतों में खड़ी फसले हुई तबाह

अभिषेक नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कोनन्दपुर इंटर विधालय का छात्र है। इसी विद्यालय से अभिषेक मैट्रिक की भी परीक्षा पास की है। जिस परीक्षा में भी अभिषेक ने तकरीबन 89 फीसदी अंक प्राप्त किया था। अभिषेक के पिता हिम्मत प्रसाद सिन्हा पेशे से मामूली व्यापारी है।जबकि माता जुली कुमारी हाउस वाइफ हैं। अभिषेक से बड़ी एक मात्र बहन निशा तनुजा है,जो पारा मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।अभिषेक भाई-बहन में छोटा है।अभिषेक आगे की पढ़ाई कर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहता है।जिससे देश की सेवा कर सके।परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन व ऑफलाइन से किया गया।साथ ही गुरुजनों का मार्गदर्शन समयानुसार मिलते रहा।

सफलता के संबंध में पूछे जाने पर अभिषेक ने बताया कि प्रतिदिन दस से बारह घंटे पढ़ाई किया एवं कड़ी मेहनत करना पड़ा।सफलता का श्रेय अभिषेक गुरुजनों, अभिभावकों व परिजनों को दिया।अभिषेक ने बताया कि संकल्प व सकारात्मक सोच के साथ नियमित पढ़ाई करने के कारण ही उन्हें बेहतर परिणाम मिले हैं वह भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनकर समाज में सुधार लाना चाहता है।

वही नवा स्थान पर रही पुरानी बाजार के राकेश कुमार की पुत्री रुचिका राज ने अपनी सफलता का श्रेय मां पिता के साथ अपने नाना नानी को दी है स्कूल में पढ़ाई नहीं होने के कारण वह ऑनलाइन पढ़ाई घर पर करती थी बावजूद भी वह नौवां स्थान पाकर परिवार सहित नवादा जिले का गौरव बढ़ाई है वह एक बेहतर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)