बिहार Featured क्राइम

बिहारः शराबबंदी में जाम छलका रहे थे भाजपा नेता, साथियों संग हुए गिरफ्तार

Film parties gone dry! (Column: B-Town)

पटनाः बिहार सरकार एक ओर जहां शराबबंदी कानून को लागू करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है, वहीं जमुई में शराब पीने के आरोप में भाजपा के जिला स्तरीय नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां शनिवार रात हो गई। दरअसल चार जिलों में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक मौतों के बाद अब सभी जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस की गिरफ्त में आए भाजपा नेता भगवान पांडेय जमुई जिला सोशल मीडिया आईटी सेल के जिला संयोजक है।

ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगालः भाजपा ने की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि छठ महापर्व के बाद शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी। शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी से हम पहले से कह रहे थे, गलत लोगों के चक्कर में न पड़ें। लगातार पुलिस और प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है। लोग गिरफ्तार होते हैं। अवैध शराब बरामद की जाती है।

आईटी सेल जमुई के जिला संयोजक भगवान पांडे

चकई थाने के एसएचओ, आरके तिवारी ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि चकई थाना क्षेत्र के गोला गांव में तीन लोग शराब पी रहे हैं। इसके बाद एक टीम ने छापेमारी की और हमने भाजपा आईटी सेल जमुई के जिला संयोजक भगवान पांडे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।" उन्होंने आगे कहा, "हम उन्हें पुलिस थाने ले गए हैं। वे एक सांस विश्लेषण टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। हमने शराब की एक बोतल और चिप्स के कुछ पैकेट बरामद किए हैं।"

जहरीली शराब पीने से 50 लोगों की हो चुकी है मौत

उन्होंने कहा, "कथित व्यक्तियों के खिलाफ शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच इस बात का पता लगाने के लिए की जा रही है कि उन्हें शराब की बोतल कहां से मिली।" पिछले 10 दिनों में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर में जहरीली शराब से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी स्थायी रूप से चली गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)