Home टॉप न्यूज़ Bihar: विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सस्ती हुई बिजली, जानें नई दरें

Bihar: विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सस्ती हुई बिजली, जानें नई दरें

Bihar Bijli Bill, पटनाः बिहार की नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बिजली की दरों में दो प्रतिशत कटौती की गई है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने शुक्रवार को साल 2024-25 के लिए नई दरों की घोषणा की, जिसमें सभी श्रेणी की बिजली दरों में दो फीसदी की कमी हुई है।

बिजली कंपनियों के बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज

दरअसल बिजली कंपनियों ने इस साल बिजली दरों में करीब तीन फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। जिसे विनियामक आयोग ने खारिज कर दिया है ।और सभी श्रेणियों की बिजली दरों में दो फीसदी की कटौती कर दी है। यह लगातार चौथा साल है जब बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सुनवाई के बाद आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए गैर-सब्सिडी वाली बिजली की दर में दो फीसदी की कमी करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..आस्था ही नहीं रोजगार के केंद्र भी बनेंगे धार्मिक स्थल, कई प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

इतने पैसे की हुई कटौती

विनियामक आयोग ने अपने फैसले में कहा कि वितरण कंपनियों के राजस्व अधिशेष को ध्यान में रखते हुए दरें बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें कम करने का निर्णय लिया गया है। वहीं विनियामक आयोग का फैसला आते ही बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी जारी रखते हुए सभी श्रेणियों की बिजली दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version