पटनाः बिहार के बेतिया शहर (Bettiah road accident) में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां साइकिल से कोचिंग जा रहीं सात स्कूली छात्राओं को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी 10वीं कक्षा की छात्राएं है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां साइकिल पर सवार कुछ लड़कियां टक्कर के बाद हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरीं। फिलहाल गंभीर रुप से घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें..Borewell: खुले बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हवा में उछलकर दूर गिरी छात्राएं
मिली जानकारी के मुताबिक तिया शहर (Bettiah road accident) में मंगलवार 10वीं की सात छात्राएं अपने कोचिंग संस्थान जा रही थीं, तभी लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर एक मोटरसाइकिल शोरूम के पास तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी सभी छात्राएं हवा उछल कर दूर जाकर गिरी। पीड़ितों में से एक के पिता ने कहा कि लड़कियां कोचिंग संस्थान जा रही थीं तभी एक तेज रफ्तार SUV कार ने उन्हें टक्कर मार दी। एसयूवी कार चालक ने पहले एक पान की दुकान में घुसा और फिर लड़कियों को कुचल दिया। वहीं हादसे के बाद चालक मौके से भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
Bihar: #बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं को तेज रफ्तार SUV ने रौंदा, हालत गंभीर सामने pic.twitter.com/2fVZXA9rbD
— India Public Khabar (@ipkhabar) June 7, 2023
स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा
घायल छात्रों की पहचान ममता कुमारी, संध्या कुमारी,पूजा कुमारी, अंजलि कुमारी, अंतिमा कुमारी और छोटी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें बचाया और इलाज के लिए जीएमसीएच ले गए। साथ ही चालक पकड़ने में भी कामयाब रहे और उसे स्थानीय पुलिस को सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई की। फिलहाल आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)