Home फीचर्ड नवादा जिले के 21 अनुदानित हाई स्कूलों की मान्यता रद्द, जानें किस...

नवादा जिले के 21 अनुदानित हाई स्कूलों की मान्यता रद्द, जानें किस स्कूल को कहां किया गया टैग

Bihar 21 School Registration Canceled: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नवादा जिले के 21 अनुदानित उच्च विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी है। स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का नाम बगल के सरकारी स्कूल में टैग कर दिया गया है। जिसके कारण सैकड़ों युवा शिक्षक भी बेरोजगार हो गये हैं। जो इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों में भाग लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

आपको बता दें कि विद्यालय परीक्षा समिति ने नवादा जिले के 21 अनुदानित उच्च विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया नामांकन, बड़ी जीत का किया दावा

जानें किस स्कूल को कहां किया गया टैग

  • उच्च विद्यालय केंदुआ को इंटर विद्यालय पकरिया
  • मोमिन उच्च विद्यालय अंसार नगर को सत्येंद्र नारायण इंटर विद्यालय पार नवादा
  • श्री जागेश्वर बालेश्वर उच्च विद्यालय ओरैना नवादा को इंटर विद्यालय समाय
  • उच्च विद्यालय उपरामा भौआर को इंटर विद्यालय चंडीनामा
  • उच्च विद्यालय खाखरी को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय को विश्वनाथपुर
  • माया प्रताप कन्या उच्च विद्यालय चंडीनामा को इंटर विद्यालय लाल बीघा
  • महावीर सिंह उच्च विद्यालय साम्बे को बापू इंटर विद्यालय कोचगांव
  • उच्च विद्यालय कुंभी को इंटर विद्यालय कुटरी
  • उच्च विद्यालय अपसढ़ को बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज
  • आदित्य सिंह उच्च विद्यालय हिसुआ को इंटर विद्यालय हिसुआ
  • उच्च विद्यालय बजरा को डीएल इंटर विद्यालय हिसुआ
  • कन्या उच्च विद्यालय लौंद को इंटर विद्यालय लौंद
  • उच्च विद्यालय बररी बैजनाथपुर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेमजा भारत
  • उच्च विद्यालय रूपों को इंटर विद्यालय रोह
  • गीता सोना बालिका उच्च विद्यालय डुमरामा को इंटर विद्यालय डुमरामा
  • करू सिंह उच्च विद्यालय कुलना को इंटर विद्यालय अकबरपुर
  • सेठ महादेव साव उच्च विद्यालय दरावां को इंटर विद्यालय कौआकोल
  • किसान उच्च विद्यालय को अंधरवारी में

इसी तरह उच्च विद्यालय दोसूत, उच्च विद्यालय तेलारी, केशव उच्च विद्यालय बेल्ढा की मान्यता रद्द कर दूसरे स्कूलों से टैग किया गया है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version