पटनाः बिहार की नीतीश सरकार बड़ा फैसला लिया है। राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री की सिफारिश पर भूमि सुधार एवं राजस्व विभागों के 149 अधिकारियों के ट्रांसफर (transfer) एवं पदस्थापन को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दोनों विभागों के 149 सर्कल अधिकारियों, बंदोबस्त अधिकारियों और चकबंदी अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग में कुछ गड़बड़ पाया और रद्द करने की सिफारिश की।
ये भी पढ़ें..बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित, सैलाब में बहे 40 श्रद्धालुओं की तलाश जारी
दरअसल भूमि सुधार और राजस्व विभाग भाजपा के राम सूरत राय के अधीन हैं और उन्होंने 30 जून को 149 अधिकारियों के तबादले (transfer) और पदस्थापन के लिए चार अधिसूचना जारी की थी। राज्यपाल के निर्देश के बाद उनकी संयुक्त सचिव कंचन कपूर ने 149 अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन को रद्द करने की ताजा अधिसूचना जारी की।
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा शिकायतें अंचलाधिकारियों को लेकर की गई थी। अब स्थानांतरित सभी अधिकारी 30 जून से पहले वाले कार्यालयों में तैनात रहेंगे। सूत्रों की मानें तो समीक्षा के आधार पर जल्दी ही तबादलों की नई सूची जारी की जाएगी। इसमें नियमानुसार तबादला और पदस्थापन किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तीन साल के अंदर यह दूसरा मौका है, जब विभाग के थोक तबादले को रद्द किया गया है। इससे पहले रामनारायण मंडल के समय में भी तबादले को रद्द किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)