Bigg Boss OTT 3: शो के पहले हफ्ते में ही चीजें अजीब मोड़ लेने लगी हैं। बिग बॉस के घर में 16 घरवाले बंद हो चुके हैं और ऐसे में बहस और असहमति होना स्वाभाविक है। बता दें, इन 16 लोगों में से सोशल मीडिया क्रिएटर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक भी शामिल है। तीनों को घर में एक साथ रहते देखा जा रहा है कि, ऐसा लगता है कि ‘Bigg Boss OTT 3 में बदलती गेम के कारण तीनों को अपने रिश्ते में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
‘बिग बॉस’ में आते ही शुरू हुए झगड़े!
बता दें, पायल मलिक ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कृतिका के आने को लेकर कहा, ‘कृतिका उतनी चालाक नहीं है। वह बहुत सिंपल है और बिग बॉस जैसी जगह पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करना जरूरी है। वह कभी-कभी अपने दिमाग का इस्तेमाल करती है, लेकिन अगर मुझे चुनना हो तो मैं कहूंगी कि, अरमान बिग बॉस के लिए ही बनें है। वो खुद को अच्छे से संभाल सकते है और किसी भी बात को साफ बोलते है। अगर वह कभी ट्रॉफी उठाएगा तो मैं उसे गले लगाऊंगी और किस करूंगी। मुझे सचमुच खुशी होगी।’
पायल और कृतिका ने बताई सच्चाई
पायल की बातों पर Kritika Malik ने जवाब देते हुए कहा, ‘पायल सोचती है कि मैं बहुत सिंपल हूं क्योंकि उसने मुझे कभी भी डिसीजन लेते नहीं देखा है। मैं आमतौर पर घर में बहुत शांत रहती हूं, लेकिन मैं अपनी चीजों के लिए लड़ सकती हूं। अगर मेरे पास कोई वाजिब कारण है तो मैं अरमान से लड़ भी सकती हूं।’ बता दें, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हाउस में आने से पहले अरमान मलिक, Payal Malik और Kritika Malik ने शो के मंच पर होस्ट अनिल कपूर से मुलाकात की। जब उन्होंने अरमान की दो शादियों के बारे में पूछा तो तीनों ने अपने रिश्ते के बारे में दर्शकों के सामने सच्चाई का खुलासा किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)