Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik ) की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। कुछ दिन पहले वह विशाल को थप्पड़ मारने, फिर अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ अंतरंग होने को लेकर सुर्खियों में थे। अब अरमान मलिक का नाम एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहें हैं।
बताया जा रहा है कि अरमान मलिक पर नाबालिग लड़की को ड्रग्स देने और उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस मामले की एफआईआर कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पीड़िता का बयान और पुलिस द्वारा लगाई गई हर धारा साफ जिक्र किया गया है।
उसे जीने का कोई हक नहीं… Armaan पर भड़की चंद्रिका
इन सबके बीच वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने घर (Bigg Boss OTT 3) से बाहर आते ही इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अरमान मलिक पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) गेरा खुद को बिग बॉस के घर में सबसे ईमानदार इंसान मानती हैं। उनका मानना है कि वह अपनी आंखों के सामने कुछ भी गलत होते हुए नहीं देख सकती हैं।
Chandrika Dixit ने कहा कि अगर यह सबूत है कि उन्होंने लड़की के साथ दुष्कर्म किया है तो उन्हें जीने का कोई हक नहीं है क्योंकि उनकी खुद की एक बेटी है। चंद्रिका ने कहा कि वह अपनी भाभियों से ज्यादा अपनी बेटी के लिए करेंगी। वड़ा पाव गर्ल ने कहा कि बेटी सिर्फ अरमान की नहीं बल्कि सबकी है। उनका कहना है कि अगर उन्हें पहले से उनके बारे में पता होता तो वह कभी उनके साथ नहीं बैठतीं। चंद्रिका का मानना है कि उनके लिए जो भी गलत है, वह गलत है।
ये भी पढ़ेंः-Bigg Boss OTT 3 : घर से बेघर हुईं चंद्रिका दीक्षित, जानें क्यों अनिल कपूर ने लगाई फटकार
कौन है वह नाबालिग जिसने Armaan Malik पर लगाए आरोप
दरअसल साल 2019 में जिस लड़की पर अरमान मलिक (Armaan Malik ) से रेप का आरोप लगा था, वह उनके घर में काम करने वाली 11 साल की नौकरानी है। नाबालिग लड़की ने FIR में लिखवाया है, ‘अरमान मलिक (असली नाम- संदीप) गुस्से में मुझे पीटता था। दरअसल, 2019 में जब अरमान का पूरा परिवार अहमदाबाद गया हुआ था, तब उसने मुझे नशे (ड्रग्स) का इंजेक्शन देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। मैंने डर के मारे यह बात अपनी मां को नहीं बताई, लेकिन मैं बहुत परेशान थी। पायल को भी सब पता था, लेकिन फिर भी उसने मुझे छुट्टी नहीं दी।’
इस मामले की एफआईआर कॉपी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पीड़िता का बयान और पुलिस द्वारा लगाई गई हर धारा साफ जिक्र किया गया है। यह मामला बिग बॉस के घर में भी चर्चा में है, लेकिन अरमान मलिक यह कहकर इसे छिपा रहे हैं कि पायल के माता-पिता ने उन पर झूठा आरोप लगाया है।