Bigg Boss 17: विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहा है। इस शो में आए प्रतियोगी दर्शकों को जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों शो में मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री की थी। आयशा खान के द्वारा मुनव्वर फारुकी पर ‘झूठ बोलने और टू टाइमिंग’ करने का आरोप लगाने के बाद वो रोते हुए नजर आए हैं। मुनव्वर फारुकी अपने घर वालों के सामने रोते हुए देखा गया।
Bigg Boss का नया प्रोमो जारी
बिग बॉस का नया प्रोमो चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर फारुकी को समर्थ जुरेल मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के सामने रोते हुए दिखाया गया है।
मुनव्वर फारुकी ने रोते हुए कहा कि, हां मैंने खो दिया उसको, तुम लोगो ने मुझे 9 हफ्ते देखा ना। मैं फेक नहीं हूं। लेकिन क्या करूं मैं, अगर मैंने दिल तोड़ दिया किसी एक का भी। अगर वे दरवाजा खोलेंगे तो मैं बाहर चला जाऊंगा। इस दौरान घरवाले मुनव्वर को शांत कराते नजर आते हैं और ये लाइन्स कहते हुए रोते नजर आते हैं।
Bigg Boss 17 के घर से बाहर आते ही Khanzaadi ने किया खुलासा, बताया कैसी थी उनकी शो में जर्नी
आयशा खान ने लगाया ये आरोप
बता दें कि आयशा खान ने शो में एंट्री करने से पहले एक बातचीत के दौरान कहा था कि, उन्होंने झूठ बोला था, टू-टाइमिंग एक छोटा सा शब्द है। मुझे नहीं पता कि उसने कितनी टाइमिंग की है। उन्होंने कहा कि, वह बहुत सारी लड़कियों से बात करता था। एक से कह रहे हो आई लव यू और दूसरे से कह रहे हो तुम शादी करने लायक हो। तुम ये भी कह रहे हो कि मुझे छोड़कर किसी और के पास मत जाओ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)