जम्मू कश्मीर

BSF को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

bsf

सांबाः जम्मू-कश्मीर में सांबा इलाके के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां बीएसएफ ने हथियारों की बड़ी तस्करी के प्रयास को विफल किया। इस दौरान बीएसएफ ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं। जिसमें चार पिस्तौल, 08 पिस्तौल मैगजीन और 232 आरडीएस शामिल है। हथियार आतंकियों के लिए भेजे जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि हथियारों की की इतनी बड़ी खेप को उठाने वाला कौन था।

ये भी पढ़ें..मुंबई क्रूज रेव पार्टी में गिरफ्तार मुनमुन धामेचा के घर चोरी का प्रयास

https://twitter.com/ANI/status/1445979207469711366?s=20

बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ के जवाल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। सीमा सुरक्षाबल के जवानों को हथियारों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। उसके आधार पर सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में जवानों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार से भेजी गई हथियारों और गोला-बारूद की खेप मिली। उसे जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। इस खेप में 04 पिस्टल, 08 पिस्टल मैगजीन और 232 राउंड के अलावा काफी मात्रा में कारतूस शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)