Featured दुनिया

बंगाल पुलिस को बड़ी सफलता, पाक खुफिया एजेंसी का जासूस गिरफ्तार

ISI

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से सम्बंध एक जासूस को गिरफ्तार किया है। उसका नाम पीर मोहम्मद है। वह छद्म नाम समीर के रूप में अपने जानने वालों के बीच प्रचलित था। उसे उत्तर बंगाल के कलिंपोंग से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के डीआईजी निशांत परवेज ने शनिवार शाम इस बारे में बताया है कि उसे कोलकाता ले आने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पता चला है कि उसने कई खुफिया जानकारी पैसे के एवज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी है। 39 साल का पीर मोहम्मद मूलरूप से कालिमपोंग थाना क्षेत्र के मुर्गीहाटा का रहने वाला है। उसका मोबाइल और लैपटॉप सीज किया गया है जिसमें सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की जानकारी की कई संदिग्ध चीजें बरामद की जा चुकी हैं।

उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उसने कौन सी जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को दी है इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।