Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर लैडिंग के दौरान हैलीपैड...

सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर लैडिंग के दौरान हैलीपैड पर पहुंची गाय

लखनऊः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर जैसे ही लैंड हुआ इसी दौरान गाय हेलीपैड की ओर दौड़ पड़ी। इससे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कम्प मच गया।

हेलीकाप्टर के तेज आवाज और धूल के कारण गाय तेजी के साथ भागती हुए हेलीपैड के करीब से गुजरी। गाय के निकलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली। लेकिन सवाल यह था कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच आखिर पुलिस लाइन परिसर में गाय कैसे पहुंच गयी।

यह भी पढ़ेंःहाईवे किलर मुन्ना सहित 12 लोगों को सजा-ए-मौत, कोर्ट ने कहा-…

पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर के लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और जीजीआईसी में बने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गये। कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। इसके बाद सीएम योगी ने बिजौरा गांव का निरीक्षण किया।

Exit mobile version