Home उत्तर प्रदेश शिवपाल सिंह यादव का बड़ा निर्णय, प्रसपा की सभी इकाइयों को किया...

शिवपाल सिंह यादव का बड़ा निर्णय, प्रसपा की सभी इकाइयों को किया भंग

shivpal

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने सभी राष्ट्रीय और प्रान्तीय इकाइयों को भंग कर दिया है। इस आदेश के साथ ही सभी पदाधिकारियों के पद खत्म कर दिए गए हैं। प्रसपा ने अपनी सभी राज्य कार्य समितियों, राष्ट्रीय और राज्य कार्य प्रकोष्ठों और प्रवक्ताओं को भंग कर दिया। पार्टी की ओर से इसे लेकर एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें इसकी बात की जानकारी दी गई।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव की तरफ से अभी कहा गया है कि जल्द ही इस संबंध में नया फैसला लिया जाएगा। उसके बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। ज्ञात हो कि इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। चुनाव परिणाम आने के बाद से शिवपाल यादव और अखिलेश के रिश्ते पर दरार आ रही है।

ये भी पढ़ें..बोलपुर दुष्कर्म : नींद में भी डर से चीख पड़ती है…

ऐसे में शिवपाल यादव की तरफ से अपनी पार्टी के सभी कार्यों को भंग करने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि इस बीच शिवपाल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं, ऐसे में संगठन को भंग करने के इस आदेश को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसे शिवपाल यादव के अगले राजनीतिक कदम की शुरूआत के तौर पर देखा जा रहा है। शिवपाल ने पिछले दिनों कहा था कि वह उचित समय जल्द आने वाला है, जिसका सबको इंतजार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version