Home उत्तर प्रदेश UP: निकाय चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, मेयर उम्मीदवार भाजपा...

UP: निकाय चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, मेयर उम्मीदवार भाजपा में हुईं शामिल

archana-verma

लखनऊः नगर निकाय चुनाव में नामांकन से एक दिन पहले सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका दिया है। सपा ने शाहजहांपुर जिसे महापौर का उम्मीदवार घोषित किया था, ऐन वक्त पर पाला बदलते हुए उसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया।

पार्टी ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा को पिछले दिनों शाहजहांपुर से महापौर पद के लिए पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है, उससे पहले ही अर्चना वर्मा ने सपा से नाता तोड़कर सबको चौंका दिया। रविवार शाम को राजधानी लखनऊ में अर्चना वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर मौजूद रहे। नामांकन से एक दिन पहले अर्चना वर्मा के पाला बदलने से सपा में खलबली मच गई है।

ये भी पढ़ें..जंतर-मंतर पर फिर धरना देने पहुंचे बजरंग-साक्षी समेत कई पहलवान, पुलिस…

खबर है कि अर्चना वर्मा अब सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के रुप में शाहजहांपुर से महापौर पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। अर्चना वर्मा वर्ष 2005 में शाहजहांपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष बनीं थीं। वह चार बार विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा के बेटे राजेश वर्मा की पत्नी हैं। उनके पति राजेश वर्मा भी 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version