Featured राजस्थान क्राइम

ACB की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में विधायक के दो पुत्रों सहित चार गिरफ्तार

ACB-arrest-jaipur

अलवरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर की टीम ने शुक्रवार देर रात जयपुर व अलवर में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो थानागाजी विधायक कांति मीणा के पुत्र है। इसके अलावा बीडीओ और प्रधान पुत्र आरोपित हैं। ACB महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि उसकी फर्म द्वारा पंचायत समिति राजगढ़ क्षेत्र में ट्यूबवेल खुदाई के लिए किये गए कार्यों के बकाया 14 लाख रुपये के बिलों के भुगतान कराने के कमीशन मांगा जा रहा है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस में हलचल तेज! अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरु, थरूर के प्रतिनिधि दफ्तर पहुंचे

जानकारी के अनुसार विधायक पुत्र लोकेश मीणा एवं प्रधान पुत्र जयप्रताप सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी पंचायत समिति राजगढ़ नेतराम के नाम पर नौ लाख रुपये की रिश्वत मांग कर रहे हैं। जिस पर उप महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन व एडीशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सीओ परमेश्वर लाल एवं टीम द्वारा जयपुर-अलवर में एक साथ ट्रेप की कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपित लोकेश मीणा के कहने पर जयपुर से बड़े भाई विधायक पुत्र कृष्णकांत मीणा को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एसीबी की 3 अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपी ब्लॉक विकास अधिकारी नेतराम, लोकेश मीणा एवं जयप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपित जयप्रताप सिंह द्वारा परिवादी से रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये वसूले गए है। फिलहाल एसीबी के अधिकारी आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही आवास एवं अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। मामला विधायक पुत्रों से जुड़ा होने के कारण जिलेभर में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)