बिहार में बड़ा हादसा: किसानों से भरी नाव नदी में पलटी, कई के डूबने की आशंका

बेतियाः बिहार के गोपालगंज जिले की गंडक नदी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां 24 किसानों से भरी नाव नदी में डूब गई। नाव पर एक गन्ना लदा टैक्टर भी सवार था। नौतन प्रखंड के भगवानपुर पंचायत घाट पर नव में सवार टैक्टर टाली गंडक नदी में पलट जाने से टाली पर सवार डेढ़ दर्जन लोग लापता हो गयें। डूबे आधा दर्जन लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। नदी से निकले पीडितों का इलाज गोपालगंज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम,एसपी बेतिया, डीएसपी मुकूल परिमल, सीओ भास्कर, प्रमुख कृष्ण देव चौधरी, और थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह आदि स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।नाव हादसे में डूबे सभी लोग गोपालगंज खेम मटियरिया और भगवानपुर गाँव के बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..जेल में गैंगस्टर ने साथियों के साथ की दारू पार्टी, जेलर सहित 4 पर गिरी गाज

नाव पर सवार टैक्टर टाली गंडक नदी में पलटने की घटना से भगवानपुर पंचायत सहित गोपालगंज इलाके में खौफ का माहौल कायम है।घटना की खबर सुन गंडक नदी किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है । जानकारी के अनुसार गोपालगंज खेम मटियरिया गाँव के एक ग्रामीण के टैक्टर टाली पर सवार होकर नदी पार गन्ना काटने बुधवार की सुबह जा रहे थे।अचानक नाव पर सवार टैक्टर टाली को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चालू कर दिया। इससे टैक्टर टाली सहित नदी में जाकर डूब गया।टैक्टर टाली गंडक नदी में डूबने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई।

घटना में रजनी देवी बरी पट्टी 36 वर्ष की मौत हो गई।जबकि रेनू देवी खेम मटियरीया का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक पुनिता कुमारी 14वर्ष भगवानपुर,उमा देवी 60 वर्ष यादोपुर, इंद्रजीत प्रसाद खेम मटियरिया,सरोज कुमारी 12वर्ष भगवानपुर लापता हैं। जिनकर खोज जारी है। घटना की सूचना जिला प्रशासन को मिलतें ही सभी अधिकारी हरकत में आ गयें और घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। घटना स्थल पर घंटों एनडीआरएफ की टीम की आने की प्रतिक्षा में जिले के आला अधिकारी बैठे रहे। पदाधिकारी लापता लोगों के खोजबिन में जुट गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)