Featured दुनिया

भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी का लिखा भाषण पढ़ेंगे जो बाइडेन, देखें क्या हैं तैयारियां

Former Democratic 2020 U.S. presidential candidate Klobuchar endorses former U.S. Vice President Biden's campaign

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी द्वारा लिखा गया भाषण (स्पीच) पढ़ेंगे। सलाहकारों के अनुसार बाइडेन अपनी स्पीच के दौरान इस संकट के समय साथ रहकर काम करने की जरूरतों पर बात करेंगे। इसके साथ-साथ वो वर्तमान की योजनाओं पर मिलकर काम करने पर भी बात करेंगे। उनका भाषण 20 से 30 मिनट का होगा। उनके भाषण की थीम ‘अमेरिका यूनाइटेड’ पर आधारित होगी। अपने चुनावी अभियान के दौरान बाइडेन ने कहा था कि ऐसा कोई भी काम नहीं है जो सभी अमेरिकी एकसाथ मिलकर नहीं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विनय रेड्डी डायटन, ओहियो में पले-बढ़े हैं और साल 2013 में बाइडेन के कार्यकाल के समय उनके प्रमुख स्पीच राइटर रहे हैं।

पहली बार बढ़ाई गई इतनी सख्ती
वॉशिंगटन की कैपिटल बिल्डिंग में दो हफ्ते पहले हुई भीषण हिंसा के बाद अमेरिका की राजधानी को किले में तब्दील कर दिया गया है। पूरे शहर में 25 हजार नेशनल गार्डों की तैनाती की गई है जो कि इराक और अफगानिस्तान में फिलहाल मौजूद अमेरिकी सैनिकों की संख्या से पांच गुना ज्यादा है। शपथग्रहण के दौरान वॉशिंगटन में इमरजेंसी लागू रहेगी। नेशनल गार्ड के जवान ऑटोमैटिक हथियारों से लैस होते हैं जो किसी भी खतरे को ना करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। इस दौरान आम नागरिकों के लिए सभी चेकपॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं। ऐसा पहले कभी नहीं किया गया है।

नेशनल मॉल में पाबंदियां

राष्ट्रपति का शपथग्रहण समारोह देखने के लिए लोग नेशनल मॉल में इकट्ठा होते हैं लेकिन इस बार यहां प्रवेश रोक दिया गया है। हालांकि, इसकी वजह अमेरिका में हुई हिंसा के साथ ही कोरोना वायरस का कहर भी है। साल 2009 में यहां से 18 लोगों ने बराक ओबामा के राष्ट्रपति शपथग्रहण समारोह लाइव देखा था। इसके साथ ही कैपिटल हिल को 7 फीट ऊंची फेंसिंग से घेरा गया है। आस-पास की सड़कों को बंद कर दिया गया है। शपथग्रहण समारोह में सिर्फ मेहमानों की ही आवाजाही होगी।

यह भी पढ़ेंः-खिलेश बोले, सरकार बनने पर करेंगे विश्वस्तरीय पर्यटन विकास, केशव ने किया पलटवार

वर्चुअल होगी परेड

इस बार यूएस कैपिटल से वाइट हाउस तक होने वाली परेड भी लोगों को नजर नहीं आएगी। इसकी जगह वर्चुअल परेड होगी जिसे 'परेड अक्रॉस अमेरिका' कहा जा रहा है। इस बार ज्यादा सितारे परफॉर्म नहीं करेंगे। इसकी जगह एक 90 मिनट का टीवी शो टेलिकास्ट होगा। इस शो का नाम 'सेलिब्रेटिंग अमेरिका' होगा और इसे हॉलीवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स होस्ट करेंगे।