Bhuvneshwar Kumar Ranji Trophy 2024, कानपुरः टीम इंडिया से बाहर से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 6 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट जबरदस्त वापसी की है। भुवी ने बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 8 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। दरअसल उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर ने 6 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की और पहले ही मैच में 8 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। भुवी के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने 60 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की।
भुवनेश्व ने झटके पांच विकेट
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश महज 60 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने ध्वस्त कर दिया। भुवी ने 22 ओवर में 41 रन देकर 8 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी फेंके। भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल की पूरी टीम 188 रनों पर ऑल आउट हो गई। भुवी के अलावा बाकी दो विकेट यश दयाल ने लिए। हालांकि पहली पारी में 188 रन पर सिमटने के बाद बंगाल को 128 रनों की अहम बढ़त मिल गई है।
ये भी पढ़ें..रणजी मैच के दौरान टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
क्या भुवी फिर करेंगे टीम इंडिया में वापसी
गौरतलब है कि 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना आखिरी अपना आखिरी वनडे जनवरी जबिक अंतिम टी-20 नवंबर 2022 में खेला था। इसके अलावा भुवी ने अपनी अंतिम टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भुवी की टीम इंडिया में वापसी हो पाती है या नहीं। भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)