Home मध्य प्रदेश भोपाल: आज जाट समाज का दशहरा मैदान में कार्यक्रम, यातायात व्यवस्था में...

भोपाल: आज जाट समाज का दशहरा मैदान में कार्यक्रम, यातायात व्यवस्था में बदलाव, कई रास्ते बंद

jaat samaj dussehra program traffic

भोपाल : जाट समाज का आज भेल दशहरा मैदान में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में आने वाली भीड़ व वाहनों को देखते हुए क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। कई रूटों को बंद कर दिया गया है तो कई रूटों पर यात्री बसों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. कार्यक्रम के कारण गोविंदपुरा से अन्नानगर तिराहा, कॅरियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर-6, महात्मा गांधी चौराहा, सुरक्षा लाइन चौराहा और भेल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्गों पर यातायात का भारी दबाव रहेगा, जिससे उस सड़क प्रभावित होगी। इन रूटों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में किए गए परिवर्तन के अनुसार गोविंदपुरा टर्निंग से अन्नानगर तिराहा, कॅरियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, बीएचईएल गेट नंबर-6, महात्मा तक सभी यात्री वाहनों, मालवाहक वाहनों, भारी, वाणिज्यिक एवं अनुमत वाहनों की आवाजाही सुबह 10 बजे से सुरक्षा लाइन चौराहा की ओर गांधी चौराहा पूरी तरह बंद हो जाएगा। होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल से आने वाली बसें 11 माइल, हबीबगंज नाका होकर आईएसबीटी की ओर जा सकेंगी।

आईएसबीटी से नादरा बस स्टैंड की ओर यात्री बसों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं सागर, छतरपुर, दमोह से आने वाली यात्री बसें पटेलनगर बाइपास, 11 माइल, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जा सकेंगी. यह भी नादरा को नहीं जाएगा। इंदौर से भोपाल आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड पर रुकेंगी। हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर इंदौर, उज्जैन से आने वाली यात्री बसों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं गुना, राजगढ़, ब्यावरा से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बाइपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी. इन बसों का लालघाटी से शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version