Home टॉप न्यूज़ भोपालः ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, विश्राम...

भोपालः ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, विश्राम घाट पर होगी अंत्‍येष्‍टि

भोपालः तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पहले घायल फिर दिवंगत हुए एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की आज सुबह अंत्येष्टि होगी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को भोपाल में अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा। मिलेट्री हॉस्पिटल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई जो विश्राम घाट के लिए रवाना हुई तो फूलों की बारिश की गई। भारत माता की जयकार के नारे लगे। विश्रामघाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे।

ये भी पढ़ें..कानपुरः लेखपाल समेत 4 ने नाबालिग के साथ किया था गैंगरेप, डिलीवरी के दौरान हुई मौत

बता दें कि ग्रुप कैप्टन को पार्थिव शरीर सेना के प्लेन से गुरुवार भोपाल एयरपोर्ट लाया गया था। इसके बाद पार्थिव शरीर को भोपाल स्थित सन सिटी कॉलोनी में उनके घर पंहुचा था। सेना के थ्री-ईएमई सेंटर स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल से सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे अंतिम यात्रा शुरू बैरागढ़ स्थित यथाशक्ति विश्राम घाट पहुंची जहां अंतिम संस्कार होगा।

इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा कैप्टन वरुण का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट पर करने की तैयारियां की गई थीं, लेकिन शहीद वरुण के पिता केपी सिंह का कलेक्टर से कहना था कि अंतिम यात्रा भदभदा होने से भोपाल शहर में ट्रैफिक जाम हो जाएगा। ऐसे में वह नहीं चाहते कि लोग उनके बेटे की अंतिम यात्रा के कारण से किसी प्रकार की परेशानी में आएं। इसके बाद जिला प्रशासन ने बैरागढ़ में ही उनका अंतिम संस्कार कराने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर करने का एलान किया है । इसके साथ ही उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी देने की भी बात कही है । तमिलनाडु के कुन्नूर में आठ दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल वरुण सिंह का सात दिन बाद निधन हो गया था। वे सात दिनों तक बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे।

भोपाल में उनके पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह और मां उमा सिंह रहते हैं जबकि कैप्टन वरुण सिंह पत्नी और दो बच्चों के साथ तमिलनाडु के वेलिंगटन में रहते थे। उनके छोटे भाई तनुज नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। उनकी पोस्टिंग मुंबई में है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान के बैचमैट थे। अभिनंदन वर्तमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version