Home फीचर्ड कोरोना को लेकर सरकर सख्त, बिना मास्क के निकलने वालों का कटेगा...

कोरोना को लेकर सरकर सख्त, बिना मास्क के निकलने वालों का कटेगा चालान

कोरोना

भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपाल बैठक बुलाकार कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद जिला प्रशासन बी एक्शन मोड में आ गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना अनुकूल व्यवहार का आमजनों द्वारा पालन के साथ ही वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस करने के संबंधितों को निर्देश दिए हैं। जिले में मास्क पहनने के लिए रोको-टोको अभियान के साथ मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही होगी। सभी कार्यालयों सहित अन्य व्यावसायिक संस्थानों, बाजारों, सेवा प्रदाता संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों आदि में सभी कर्मियों के वैक्सीन के दोनो डोज अनिवार्य किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एक भी डोज कम पाये जाने पर संस्थान को बंद भी कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..1947 का नरसंहार : मीरपुर पीओके का भूत शहर

कलेक्टर ने मंगलवार को सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में भी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं आएं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हों। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिले में मास्क चैकिंग अभियान शुरू करें। उसके लिए क्षेत्र में, बाजारों में पुन: पेट्रोलिंग शुरू करने के साथ पब्लिक अनाउंसमेंट कराने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने जनती से की अपील

कलेक्टर ने भोपाल जिले की आम जनता से अपील की है कि घरों से निकलने के पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। भोपाल में कोरोना प्रकरणों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और अधिकतर लोग जो पॉजिटिव आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है और बाहर से यात्रा करके आए हैं। इस कारण बाहर से आने वाले लोग अनिवार्यत: अपनी कोरोना की जांच कराएं और कोशिश करें कि बाहर की यात्रा नहीं करें।

शादी समारोह में यह सुनिश्चित करें कि सभी अतिथियों और काम करने वाले लोगों, बैंड बाजे, टेंट के कैटरिंग कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि कारोना से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, हाथों के साथ नाक, मुंह, आंखों को भी लगातार पानी से साफ करते रहें, सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। घरों में जाने के पूर्व हाथों को साबुन से धोएं।

एयरपोर्ट पर अब घरेलू यात्रियों का भी टेस्ट होगा

बुधवार से विमान से पहुंचने वाले विदेशी और देशी सभी यात्रियों की कोविड की जांच सुनिश्चित की जाएगी। भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाए। जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं हो उनकी सेम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।

विदेशों से आने वाले यात्रियों की 100 परसेंट जांच जारी

सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की सेंपलिंग पूर्व से ही 100 परसेंट की जा रही थी परंतु घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सेम्पलिंग नहीं की जा रही थी। बुधवार 01 दिसम्बर से घरेलू उड़ानों के यात्रियों सहित सभी यात्रियों की भी सेम्पलिंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तीनों स्टेशनों पर भी यात्रियों की आरटीपीसीआर देखे जाने की व्यवस्था और सेम्पलिंग का कार्य भी किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version