Featured दिल्ली

भूमिपूजन पर बोले जेपी नड्डा, यह सिर्फ कार्यालय नहीं, भाजपा का 'संस्कार केंद्र' है

JP Nadda Delhi BJP office foundation stone नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर में बन रहे भाजपा कार्यालयों को अत्याधुनिक और आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर भाजपा ने देश के सभी जिलों में कुल 887 कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें से 500 से अधिक कार्यालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। 166 कार्यालयों का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है तथा कुछ कार्यालयों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में भूमिपूजन कर दिल्ली प्रदेश भाजपा के नए कार्यालय का शिलान्यास करने के बाद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने यह भी बताया कि यह देश भर में 167वां कार्यालय है, जहां निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। नड्डा ने भाजपा के पुराने और दिग्गज नेताओं को याद करते हुए कहा कि ये कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं हैं, ये भाजपा के 'संस्कार केंद्र' हैं। उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अन्य पार्टियों से अलग है। सभी दल विचारों से शून्य की ओर बढ़ रहे हैं जबकि भाजपा विचारों पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो किसी विचारधारा के लिए काम करती हो और उसे पूरा करती हो। नड्डा ने पालमपुर में पारित प्रस्ताव को याद करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर निर्माण के सपने को साकार करने में कई उतार-चढ़ाव आए. बीजेपी के विरोधी भी कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन अब तारीख भी बता दी गई है और भव्य राम मंदिर बन रहा है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए आगे कहा कि पार्टी ने 1952 में जो कहा था, 2019 में पार्टी ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। नड्डा ने वंशवाद से विकास तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल देश की सरकार बदली, उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति की संस्कृति को भी बदला और संस्कृति को भी बदला। विकास के संस्कार वंशवाद से आए तो पीएम मोदी की वजह से आए, वोट बैंक की राजनीति से लेकर रिपोर्ट कार्ड की राजनीति तक की शुरुआत बीजेपी ने की। यह भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रूप कुमार बंसल गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के विकास के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली काला धब्बा बन गया है, उपमुख्यमंत्री (पूर्व) जेल में हैं, एक मंत्री (पूर्व) चालू हैं। लोकपाल के सफर से अब वे लालच के सफर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शिक्षा के मंदिर के सामने और डिस्पेंसरी के सामने शराब की दुकान खोल रखी थी। कट्टर ईमानदार माने जाने वाले पार्टी के डिप्टी सीएम (पूर्व) बार-बार कोर्ट से जमानत मांग रहे हैं और कोर्ट उसे खारिज कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को दिल्ली में रहने का कोई अधिकार नहीं है। दिल्ली भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करने के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्नी का पूजन किया. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, पॉकेट-5 पर बनने वाले नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करने के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बैजयंत जय पांडा, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत गौतम, विश्व हिंदू परिषद से आलोक कुमार, दिल्ली प्रदेश बीजेपी. रामवीर सिंह बिधूड़ी, विजय गोयल, मनोज तिवारी, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, हर्ष मल्होत्रा, विष्णु मित्तल, वेदव्यास महाजन, संजय मयूख और बंसुरी स्वराज समेत कई अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. नए कार्यालय का शिलान्यास होने के बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली से शुरू हुई जनसंघ की यात्रा का जिक्र करते हुए दिवंगत अरुण जेटली और दिवंगत सुषमा स्वराज समेत कई पुराने नेताओं को याद किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए सचदेवा ने 2025 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली में सरकार बनाने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा को अब अपना स्थायी पता मिल गया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश भर में विस्तार कर रही है और आज प्रदेश भाजपा के 11 जिलों में कार्यालय हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)