नई दिल्लीः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुके सिंगर व एक्टर रितेश पांडे ने वैशाली पांडे के साथ सात फेरे ले लिये हैं। दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को खुद रितेश पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।
रितेश ने लिखा-गृहस्थ आश्रम में प्रवेश, आप सभी के आशीर्वाद की अभिलाषा है। इन तस्वीरों में रितेश जहां शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं वैशाली लाल रंग के जोड़े में हैं और इसके साथ हेवी ज्वेलरी भी कैरी की हुई है। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। हाल ही में रितेश और वैशाली के सगाई की भी तस्वीरें सामने आईं थी, जिसके बाद से फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंःसीडीसी की बड़ी घोषणा, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों…
वहीं कोरोना काल को देखते हुए रितेश और वैशाली रितेश पांडे के जन्मदिन के दिन ही सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे। बता दें, रितेश पांडे जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं, वहीं उनकी पत्नी वैशाली पांडे पेशे से डॉक्टर हैं।