Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को मिली धमकी के बाद सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता चिंतित

राहुल

भोपालः राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हत्या की धमकी वाला एक गुमनाम पत्र सामने आने के एक दिन बाद इंदौर में धमाकों की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में भारत जोड़ो यात्रा पर खतरे की आशंका से इनकार किया। एक कथित धमकी भरे पत्र के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित किया है।

ये भी पढ़ें..सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर मचा सियासी घमासान, भाजपा का तंज- मसाज पार्टी बन गई ‘AAP’

मिश्रा ने शनिवार को कहा, मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की पुख्ता सुरक्षा के लिए सरकार जिम्मेदार है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि जहां तक सुरक्षा प्रदान करने की बात है, यह हमारी प्रतिबद्धता है। मिश्रा अक्सर राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हैं। उन्होंने कमलनाथ पर इस महीने की शुरूआत में एक समारोह के लिए खालसा स्टेडियम जाकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने का आरोप लगाया।

मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, शायद कमलनाथ नहीं चाहते कि राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश आए, इसलिए ये सब स्टंट कर रहे हैं। गुमनाम पत्र में धमकी दी गई थी कि अगर 28 नवंबर को यहां खालसा स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा निर्धारित रात में रुकती है तो उस शहर में बम विस्फोट किए जाएंगे। इंदौर पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ इंदौर के जूनी थाने में आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के सूत्रों ने यह भी कहा कि इंदौर में शीर्ष पुलिस आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने पर विचार कर रही है। पत्र, जिसमें करनाल के एक युवक के चुनाव फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) की फोटोकॉपी है, जो हिंदी में लिखा गया है। अपमानजनक भाषा वाले पत्र में 1984 के सिख विरोधी दंगों का उल्लेख करते हुए सिख समुदाय की लक्षित हत्याओं में कमलनाथ की कथित भूमिका की ओर इशारा किया गया है।

इंदौर का खालसा स्टेडियम इस महीने की शुरूआत में खबरों में था, जब 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कमलनाथ को सम्मानित किए जाने पर विवाद हुआ था। कीर्तन गायक मनप्रीत सिंह कानपुरी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों का उल्लेख किया था, जिसके बारे में कमलनाथ पर अतीत में आरोप लगे थे और आयोजकों को कमलनाथ का सम्मान करने के लिए फटकार लगाई थी। बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अगर कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्टेडियम में प्रवेश करते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)