Bharat Jodo Yatra: कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर जोश में दिखे राहुल गांधी

राहुल

गुरुग्रामः महलों के राजकुमारों सा जीवन जीने वाले राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बहुत मजबूत नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि आधा दिसम्बर बीते जाने के बाद अब एकाएक ठंड बढऩी शुरू हो गई है। सुबह-शाम हर कोई गर्म कपड़े पहनकर और कंबल आदि ओढ़कर ही बाहर निकलता है, लेकिन राहुल गांधी अभी भी पैंट और एक मात्र टी-शर्ट ही पहने हुए थे।

ये भी पढ़ें..हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं…

बुधवार की सुबह हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत में हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं की भीड़ रही। इस दौरान देखा गया कि सभी नेता गर्म ऊनी महंगे कपड़े पहने हुए थे, ताकि उन्हें किसी भी तरह से ठंड ना लगे। मंगलवार की रात को भी हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर टैंटों में भी सर्दी से बचाव की तमाम इंतजाम नेताओं के लिए किए गए थे।

टी-शर्ट

बुधवार की अल सुबह उठकर हरियाणा के सभी नेता तैयार हुए और स्वागत में पहुंच गए। राहुल गांधी जब राजस्थान से हरियाणा पहुंचे तो उनमें गजब का आत्मविश्वास था। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता उनके चेहरे से नजर आ रही थी। कड़ाके की ठंड में भी वे एक मात्र टी-शर्ट ही पहने हुए थे। जबकि उनके आसपास खड़े नेताओं ने सर्दी के कपड़े पहन रखे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से राहुल गांधी बारी-बारी से मिले। उनके चेहरे पर किसी भी तरह का तनाव नहीं था। वे मुस्कुराकर सभी को मिल रहे थे। ठंड का उन पर कोई असर नजर नहीं आया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)