Featured राजस्थान

Bharat Jodo Yatra: लालसोट में किसानों से मिले राहुल गांधी, सुनीं समस्याएं

dausa

जयपुरः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने 99वें दिन गुरुवार सुबह दौसा जिले के गोलियां गांव से शुरू हुई। कन्याकुमारी से सितम्बर में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कल 100 दिन पूरे करने जा रही है। राजस्थान में आज यात्रा का 11वां दिन है। दौसा में चल रही यात्रा में आज राहुल चाचा लव यू के नारे लगे। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल अलग-अलग वर्गों और संगठनों से मिल रहे हैं।

गुरुवार को राहुल गांधी का कारवां दौसा जिले में आगे बढ़ा। सुबह उनके सफर की शुरुआत लालसोट विधानसभा क्षेत्र के गोलिया गांव से हुई। इसके बाद डीडवाना कृषि महाविद्यालय में यात्रा का पहला ब्रेक हुआ। यहां राहुल गांधी किसानों से मुखातिब हुए। दोपहर के ब्रेक के बाद राहुल गांधी का सफर सलेमपुरा पोस्ट ऑफिस से शुरू होगा, इसके बाद वे मौलाई गांव से नयावास बस स्टैंड पर यात्रा का समापन करेंगे और मीणा हाईकोर्ट नांगल राजावतान में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें..‘जो शराब पीएगा, वह तो मरेगा ही’, छपरा में 33 लोगों की मौतों के बाद बोले CM नीतीश कुमार

दौसा में उन्होंने लंच ब्रेक के पहले कृषि महाविद्यालय में स्थानीय किसानों से मुलाकात की और ताजा हालात पर फीडबैक लिया। राहुल गांधी ने कुछ खिलाड़ियों से भी मुलाकात की, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता भी शामिल थे। इन खिलाड़ियों में पद्मश्री और ओलंपियन कृष्णा पूनियां, दिव्यांश पंवार, भूपेंद्र सिंह, श्यामलाल, धूलचंद डामोर, सुचित्रा, कचनार चौधरी, दीपक हुडा, द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता वीरेंद्र पूनिया और हीरानंद कटारिया जैसे नाम भी शामिल हैं। दौसा जिले के लालसोट में राहुल गांधी का खास अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए राहुल गांधी की अगवानी के लिए तैयार रहे। लोक गीतों पर थिरकते ग्रामीण राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लालायित रहे।

आज सुबह यात्रा की शुरुआत लालसोट के गोलियां गांव से हुई। राहुल के साथ सचिन पायलट के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी साथ चले। यात्रा के पूरे रास्ते में भारी भीड़ रही। रास्ते में आने वाले घरों व सड़क के दोनों ओर महिलाएं-बच्चे व युवाओं की भीड़ रही। गुरुवार को राहुल गांधी के साथ सफर की शुरुआत करने वालों में सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र चौधरी स्थानीय विधायक और मंत्री परसादी लाल मीणा शामिल रहे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल गांधी के साथ कदमताल करते रहे।

भारत जोड़ो यात्रा के लंच ब्रेक के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि चाइना के मुद्दे पर मीडिया और विपक्ष आंख बंद करके बैठ जाए। इस मुद्दे पर हम आंख मूंदकर नहीं बैठ सकते, क्योंकि अगर विपक्ष ने और हमने आंख मूंद ली तो देश के पास कुछ नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री का चीन के मुद्दे पर मुंह बंद रहता है और जब पीएम का मुंह खुलता है तो वह चीन को क्लीनचिट दे देते हैं। आज तक हम पीएम की क्लीनचिट का खामियाजा भुगत रहे। चीन को अब समझ में आ गया है कि भारत का प्रधानमंत्री अपनी छवि से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मानता।

खेड़ा ने कहा कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो वह गुजरात के हर स्कूलों में चाइना की मंदारिन भाषा पढ़ाना चाहते थे। 45 हजार करोड़ के करार चीन की कंपनियों के साथ किए गए। गुजरात के धोलारा में चीन की कंपनी को जगह दी गई। अपनी एमएसएमई कंपनियों को जगह नहीं दी जा रही, लेकिन चीन की कंपनियों को गुजरात के धोलेरा में जमीन दी ,यह क्या रिश्ता है ,चीन के पास ऐसा क्या है। चीन के आगे न आप आंख उठा पाते हो न मुंह खोल पाते हो, चाइना के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री ने 18 बार मुलाकात की। अब दोपहर 3:30 बजे सलेमपुरा से यात्रा का शाम का फेज शुरू होगा। शाम 6:30 बजे यात्रा मोलाई गांव पहुंचेगी, यह यात्रा का लास्ट पॉइंट है। नांगल राजावतान में यात्रा का रात्रि विश्राम रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)