प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

भारत जोड़ो यात्रा में सीएम बघेल सहित शामिल होंगे छत्‍तीसगढ़ के 324 बड़े नेता

rahul-gandhi-bharat-jodo-yatra
Bharat Jodo Yatra

रायपुरः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित 324 पदयात्री रूप से शामिल होंगे। वे छत्तीसगढ़ की सात नदियों का पानी लेकर कांग्रेस नेता जाएंगे। इसमें प्रदेश के 324 पदयात्री शामिल होंगे। उक्त जानकारी प्रदेश महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने दी है। उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ के पदयात्रियों का जत्था 26 और 27 नवम्बर को खंडवा जिले के मोरटक्का से इंदौर तक की पदयात्रा करेगा।

ये भी पढ़ें..भूकंप के तेज झटकों से कांपी तुर्की की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 मांपी गयी तीव्रता

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से कांग्रेस पदाधिकारी अपने साथ अरपा, पैरी, सोंढूर, हसदेव, शिवनाथ, इंद्रावती और महानदी का जल और कलश में यहां की मिट्टी लेकर जाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा मार्ग पर इस मिट्टी और जल का उपयोग कर राहुल गांधी भारत जोड़ो संकल्प के साथ पौधरोपण करेंगे। पहले यह पदयात्रा खरगोन जिले के खेरदा गांव से शुरू होनी थी। यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ को 26, 27 और 28 नवंबर का दिन मिला था। अब इंदौर पहुंचने के बाद 28 नवम्बर को यात्रा से एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इसकी वजह से यात्रा में छत्तीसगढ़ का समय कम हुआ है।

कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के 19 नेता 26 और 27 नवम्बर को दोनों दिन पदयात्रा में शामिल होंगे। बाकी 305 लोग 26 अथवा 27 नवम्बर में किसी एक दिन पदयात्रा का हिस्सा बन सकेंगे। सह प्रभारी डा. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उलका, सांसद केटीएस तुलसी, रंजीत रंजन, राजीव शुक्ला, फूलोदेवी नेताम,दीपक बैज के साथ- साथ संगठन महामंत्री अमरजीत चावला, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सीएमडीसी के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सफी अहमद, राकेश गुप्ता, पंकज महावर और पूर्णचंद कोको पाढ़ी भी पदयात्रा में शामिल होंगे ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)