Home दिल्ली Bhai Dooj: पीएम मोदी, शाह और नड्डा समेत तमाम नेताओं ने दी...

Bhai Dooj: पीएम मोदी, शाह और नड्डा समेत तमाम नेताओं ने दी भाई दूज की बधाई

Bhai-Dooj

नई दिल्ली: आज देशभर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक त्योहार भाई दूज (Bhai Dooj) मनाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे।पी।नड्डा समेत तमाम नेताओं ने भी देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर भाई दूज की शुभकामनाएं दीं और कहा, भाई दूज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक त्योहार है। इस शुभ अवसर पर देश भर में आपके परिवार के सदस्यों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। शाह ने एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा, भाई-बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें..Subrata Roy Death: सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे।पी।नड्डा ने भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया और कहा, भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और बंधन के प्रतीक पर्व भाई दूज की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि उत्साह, उमंग और आपसी सौहार्द का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लाए।

पीएम मोदी ने झारखंड स्थापना दिवस की दी बधाई

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए झारखंडवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड अपने खनिज संसाधनों के साथ-साथ आदिवासी समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहां मेरे परिवार के सदस्यों ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राज्य स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस पर देशभर में मेरे परिवारजनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड में हैं। वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली भी जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version