Bhagalpur News: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से 17 वर्षीय किशोर मोनू कुमार की मौत हो गई। मृतक मोनू गोराडीह थाना क्षेत्र निवासी फूलो रजक का पुत्र था।
Bhagalpur News: शॉर्ट सर्किट से फोन में लगी आग
बताया जा रहा है कि, बीते देर शाम मोनू मोबाइल पर गेम खेलने के बाद फोन डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज में लगा रहा था। उसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन घायल की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: शमी के लिए खोले टीम इंडिया के दरवाजे ! अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं
Bhagalpur News : मृतक के पिता ने दी जानकारी
मृतक के पिता फूलो रजक ने बताया कि, मोनू देर रात मोबाइल चार्ज करने के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लगा। हम लोग उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।