Bhagalpur Crime: विधि-व्यवस्था डीएसपी गौरव कुमार ने रविवार को बताया कि अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह के एक सदस्य को मध्य प्रदेश पुलिस ने भागलपुर पुलिस के सहयोग से कहलगांव एनटीपीसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मदन महल थाने में 46 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस भागलपुर पहुंची। एसपी के निर्देश पर इस मामले में एमपी पुलिस के सहयोग के लिए लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कोतवाली, सबौर और एनटीपीसी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। जहां एनटीपीसी थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी के एक आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें-सूर्या-अक्षय कुमार के साथ काम कर रहें Amitabh Bachchan, शेयर की तस्वीर में किया बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताये। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने अमित के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन चेकबुक, दो पासबुक और तीन एटीएम बरामद किये हैं।
गठित टीम में सबौर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मध्य प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनिल गौड़, सुभाष कुमार व कोतवाली सबौर व एनटीपीसी थाने के सशस्त्र बल शामिल थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)