14 पुलिस अफसर मिले कोरोना संक्रमित, पूरा थाना सील

बेंगलुरुः देश कोरोना बेबाकू होता जा रहा है। वहीं बेंगलुरु के सिटी मार्केट पुलिस थाने से जुड़े कम से कम 14 पुलिस अधिकारी गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया गया। टेस्ट शहर में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि और ब्यातरयानपुरा पुलिस स्टेशन में संक्रमण फैलने के मद्देनजर किए गए।

ये भी पढ़ें..पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए केंद्र ने बनाई कमेटी

डीसीपी वेस्ट संजीव पाटिल ने बताया कि सिटी मार्केट पुलिस स्टेशन के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और 10 पुलिस कांस्टेबल संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है और थाने को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, पुलिस थाने में कर्मियों की कुल संख्या 69 है। इनमें से 43 पुलिसकर्मियों की जांच की गई। बाकी रात की ड्यूटी में हैं और उनकी भी जांच की जाएगी।

ब्यातारयानापुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े लगभग 60 पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को एक पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट किया है। उनके नतीजों का इंतजार है और पुलिस विभाग थाना परिसर को सेनेटाइज करवा रहा है। सरकार द्वारा रात का कर्फ्यू और सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ ही पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों को संक्रमण के जोखिम से दूर रखने के लिए एहतियाती कदम उठा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)