Bengal Weather Update: महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। 24 घंटे के दौरान तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ठंड बहुत अधिक नहीं बढ़ी है। इस हफ्ते रविवार से लेकर बुधवार तक जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब था और गर्मी लग रही थी वहीं आज गुरुवार को यह गिरकर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस है।
एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी
हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के दक्षिण बंगाल में प्रवेश करने की वजह से पारा लुढ़का है लेकिन ठंड दोबारा नहीं बढ़ेगी। इस रविवार के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है।
Pakistan Election 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए आम चुनाव
न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बहरहाल उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है, जिसके कारण वहां ठंड थोड़ी अधिक लग रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)