Home फीचर्ड Bengal Violence: पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा की आग में सुलग...

Bengal Violence: पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा की आग में सुलग रहा बंगाल, 24 घंटे में 3 TMC कार्यकर्ताओं की हत्या

Bengal Violence

Bengal Violence: पंचायत चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में सुलग रहा है। पंचायत चुनाव के नामांकन चरण के साथ शुरु हुई राजनीतिक हिंसा अभी भी चरम पर है। ऐसा लग रहा कि कोलकाता से सटा हुआ दक्षिण 24 परगना जिला ‘बदलापुर’ बन गया है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़, कैनिंग, बसंती और बिष्णुपुर जैसे इलाकों में हिंसा का खूनी खेल अभी थमा नहीं है।

भले ही मतगणना समाप्त हो गई है, लेकिन अभी भी इन इलाकों में हिंसा कम होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी हिंसा में 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना में तीन और लोगों की जान चली गई। ये तीनों मृतक तृणमूल (TMC) कार्यकर्ता बताये जा रहे है। जबकि गोली लगने एक TMC घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल रविवार को सुबह से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती है। जबकि इलाके में धारा 144 लागू है।

ये भी पढ़ें..Himachal News: हिमाचल में फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जताई ये संभावना

बता दें कि दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद से ही इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं और यह अब भी जारी है। चुनाव परिणाम। मिली जानकारी के मुताबिक, कैनिंग में तृणमूल बूथ अध्यक्ष नांटू गाजी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में नांटू गाजी गंभीर रूप से घायल हो गये। नांटू गाजी की आज सुबह मौत हो गई है। आरोप ISF के समर्थकों पर लगा है।

24 घंटे में दिन में तीन लोगों की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर लौटने के दौरान रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने प्रलय मंडल को घेर लिया। इसके बाद कई राउंड फायरिंग की गई। प्रलोय मौके पर ही गिर गया। उन्हें अमतला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पंचायत चुनाव से एक दिन पहले घर लौटते वक्त टीएमसी कार्यकर्ता शेख मुस्लिम हमले में घायल हो गए। घायल शेख मुस्लिम को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह शेख मुस्लिम की भी मौत हो गई।

दक्षिण 24 परगना का बसंती इलाका भी हिंसा की आग में जल रहा है। टीएमसी कार्यकर्ता को निशाना बनाकर फायरिंग की घटना हुई है। घायल तृणमूल कार्यकर्ता का नाम शमीम सरदार है। उन्हें बचाया गया और गंभीर चोटों के कारण कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बसंती के भरतगढ़ इलाके में शुक्रवार रात की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version