Home फीचर्ड फरार TMC नेता शाहजहां के आवास पर फिर छापेमारी, ताला तोड़कर घर...

फरार TMC नेता शाहजहां के आवास पर फिर छापेमारी, ताला तोड़कर घर में घुसे ED अधिकारी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में बुधवार सुबह एक बार फिर ईडी की कार्रवाई देखने को मिली। ईडी फरार चल रहे TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर का ताला तोड़कर घुस गई है। ईडी की टीम के साथ करीब 100 जवान भी हैं, जिन्होंने टीएमसी नेता के घर को घेर लिया है।

शाहजहां के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात

दरअसल टीएमसी नेता शाहजहां ईडी टीम पर हमले का मास्टरमाइंड है। इस बार छापेमारी अभियान चलाने की तैयारी 5 जनवरी की तुलना में कहीं अधिक विस्तृत थी। बुधवार की सुबह, 125 केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों के साथ सात ईडी अधिकारियों की एक टीम संदेशखाली में शाहजहां के आवास पर पहुंची। पूरी टीम 25 गाड़ियों के काफिले में आई थी, जिसमें एसयूवी और बसें शामिल थीं।

ये भी पढ़ें..MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग होंगे एक

सबसे पहले, स्थानीय लोगों को इधर-उधर जाने या इकट्ठा होने से रोकने के लिए सशस्त्र सीएपीएफ कर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस नेता के आवास के आसपास मोर्चा संभाल लिया। सैनिकों के एक समूह ने शाहजहां के नाम पर बने एक स्थानीय बाज़ार में भी मोर्चा संभाल लिया, जहां पिछले हमले के दिन प्रारंभिक सभा की व्यवस्था की गई थी।

आवास का कोना-कोना खंगाल रहे ईडी के अधिकारी

CAPF जवानों ने मेटल हेलमेट और विशेष जैकेट पहने हुए थे। उनके पास स्वचालित हथियारों के अलावा लाठियां और आंसू गैस के गोले भी थे। बाद में राज्य पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची। CAPF कर्मियों द्वारा आवास के आसपास के पूरे क्षेत्र को खाली कराने के बाद, ईडी अधिकारियों ने प्रवेश द्वार पर लगे ताले को तोड़ दिया और घर में प्रवेश किया। ईडी के अधिकारी करोड़ों के राशन घोटले से जुड़े सुराग के लिए आवास का कोना-कोना खंगाल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version