कूचबिहार : जिले के चेंगरबांधा इलाके में एक मां पर अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतका का नाम अर्पिता मल्लिक (23) है। बुधवार को मृतका के चाचा बिमल मल्लिक ने मेखलीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।
मृतक के चाचा बिमल मल्लिक ने बताया कि सोमवार दोपहर अचानक उन्हें अपने बड़े भाई बलराम के घर पर चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। अर्पिता की मां दुर्गा मल्लिक और शमशेर आलम नाम का शख्स अर्पिता को डंडे से पीट रहे थे। जिससे उनकी भतीजी अर्पिता लहूलुहान हो गई है। अर्पिता की चीख सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से अर्पिता को इलाज के लिए चेंगराबंधा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को अर्पिता की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy : 6 महीने तक जारी रहेगी दिल्ली में मौजूदा एक्साइज पॉलिसी,…
बिमल मल्लिक का आरोप है कि दुर्गा मल्लिक के शमशेर आलम से अवैध संबंध थे। अर्पिता ने इस संबंध की जानकारी होने पर नाराजगी जताई थी। जिससे शमशेर और दुर्गा ने अर्पिता को लाठियों से पीटा और अर्पिता को अधमरा कर दिया। बिमल मल्लिक व पड़ोसियों ने आज मेखलीगंज थाने में लिखित शिकायत कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। लिखित शिकायत के आधार पर मेखलीगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)