Ben Stokes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम जहां इयोन मोर्गन और जोस बटलर ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में चैंपियन बनाया था। वहीं, बेन स्टोक्स अब रेड बॉल क्रिकेट में उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने पिछले साल सबसे लंबे प्रारूप में टीम की कमान संभाली और शानदार काम किया। तब से अब तक उनकी कप्तानी में टीम ने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 11 में उसे जीत मिली है।
हालांकि बेन स्टोक्स (Ben Stokes:) ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा। अब टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ऐसा ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है जो टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ।
दरअसल, इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच को तीसरे दिन ही जीत लिया। इंग्लैंड की इस 10 विकेट की जीत में बेन डकेट, ओली पोप, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ कप्तानी की। उन्होंने न तो बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई कप्तान बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी या विकेटकीपिंग के मैच जीत गया। 1877 में खेले गए पहले टेस्ट से लेकर 2023 तक ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यानी टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ।
Ben Stokes को जन्मदिन का मिला शानदार तोहफा
बेन स्टोक्स का 32वां जन्मदिन 4 जून 2023 को है। टीम ने उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 10 विकेट की शानदार जीत का तोहफा दिया है। पिछले एक साल में उन्होंने 13वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए 11वां मैच जीता है। उनके नेतृत्व और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की टेस्ट टीम दिन-ब-दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. खासकर उनका बेसबॉल फॉर्मूला उनके लिए कारगर साबित हो रहा है। स्टोक्स लंबे समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन कप्तान के तौर पर उन्होंने कभी भी उम्मीदों को नहीं तोड़ा है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स जरूर चैंपियन बनी लेकिन सिर्फ दो शुरूआती मैच खेलकर वह पूरे समय बेंच पर बैठे रहे. अब एक बार फिर उनके घुटने की समस्या सामने आ गई है।
Ben Stokes खेल सकते है एशेज का पहले टेस्ट
स्टोक्स ने आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि, उन्होंने इस श्रृंखला से पहले कहा था कि वह एशेज से पहले गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए फिट हैं। लेकिन शायद एहतियात के तौर पर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की। मैच के बाद उन्होंने ये भी बताया कि कर्टिस कैम्फर का कैच लेते वक्त उनका बायां घुटना गलत पैर की वजह से परेशानी दे रहा था। हालांकि बाद में उन्होंने फैन्स के लिए राहत भरी खबर दी।
एशेज 16 जून से शुरू हो रही है और स्टोक्स एजबेस्टन में पहले टेस्ट में अपनी उपस्थिति पर चुप रहे। देखना होगा कि इस मैच में आई परेशानी के बाद वह खुद को कितना फिट और तैयार कर पाते हैं। फिलहाल उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि फैंस को चिंता करने की कोई बात नहीं है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे दिन के खेल से पहले उन्होंने करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)