Home फीचर्ड बेगूसराय में SSB जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाके में हड़कंप

बेगूसराय में SSB जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाके में हड़कंप

Begusarai SSB jawan death

Begusarai SSB jawan death: मंगलवार को बेगुसराय में एक एसएसबी जवान की अचानक मौत हो गई। मृतक बीहट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 गढ़हरा निवासी स्वर्गीय सुरेश चौधरी का पुत्र लक्ष्मण कुमार उर्फबौआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद मौत का कारण सामने आएगा।

उत्तराखंड में SSB पोस्ट पर कार्यरत था जवान

घटना के संबंध में मृतक के ससुर निपनिया निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि लक्ष्मण कुमार एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर उत्तराखंड में तैनात थे। 10 दिसंबर को वह छुट्टी पर अपने घर आये थे। रात को वह अपनी पत्नी रश्मी रानी और तीन बच्चों के साथ घर पर थे। इसी दौरान रात करीब दो बजे अचानक कंधे के आसपास दर्द हुआ तो पत्नी ने आयोडेक्स लगा दिया। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली और सुबह करीब छह बजे दर्द तेज होने पर उनकी पत्नी रश्मी रानी ने अपने मायके फोन किया। जिसके बाद वहां से आये परिजन लक्ष्मण को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में ले गये।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय नाट्य समारोह: बेगूसराय में शुरू हुआ चार दिवसीय “रंग उत्सव”

परिजनों में मचा कोहराम

वहीं शाम करीब साढ़े सात बजे इलाज शुरू होते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लक्ष्मण की शादी 2009 में रश्मि रानी से हुई थी और उनकी दो लड़कियां और एक लड़का है। जिनका पालन-पोषण अब एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। एसएसबी के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version