Home अन्य क्राइम बेगूसराय: बोरे में नर कंकाल मिलने से सनसनी, आक्रोशित लोगों ने हाईवे...

बेगूसराय: बोरे में नर कंकाल मिलने से सनसनी, आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम


पटना: बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिढ़ौली के दियारा क्षेत्र बाबा स्थान गंगा-बाया नदी के समीप खेत में प्लास्टिक के बोरे में नर कंकाल (skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई है। गुरुवार को कंकाल मिलने की सूचना पाते ही पहुंची तेघड़ा थाना की पुलिस उसे फॉरेंसिक जांच में भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। बोरे में कंकाल के साथ नीला रंग का पेंट एवं क्रीम कलर का शर्ट तथा एनओएस ब्रांड का ईट मिला है।

ये भी पढ़ें..प्रापर्टी विवाद में शातिर का अपहरण कर दूसरे पक्ष ने गोलियों…

बताया जा रहा है कि गुरुवार को जब कुछ लोग नदी की ओर जा रहे थे तो बोरा में कंकाल के पास कुछ कुत्तों को देखा,  इसके बाद मामले की जानकारी गांव वालों को दी गई। नर कंकाल (skeleton) मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि पिढ़ौली वार्ड संख्या-चार निवासी किसान राम शोभित राय के पुत्र निकेश राय का अपहरण 13 अप्रैल को दियारा क्षेत्र से गेहूं कटाने के दौरान कर लिया गया था। जिसकी बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है और ना ही कोई सुराग मिल पाया है।

इस मामले को लेकर लोगों ने एनएच जाम किया तथा लगातार खुलासे की मांग की जा रही है। युवक के गायब होने के मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल नर कंकाल मिलने के बाद पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई तथा कंकाल की पहचान करने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version